लखनऊ, नवम्बर 12 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आंदोलन का तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में बुधवार को परिषद की ओर से मंडलीय सम्मेलनों का कार्यक्रम जारी किया गया है। मंडलीय कार्यक्रमों के क्रम में 16 नवंबर को अयोध्या मंडल की बैठक सुल्तानपुर में होगी, जिसमें अयोध्या मंडल के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह, मंत्री विनोद कुमार यादव कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जबकि संयुक्त परिषद प्रदेश अध्यक्ष जेएन तिवारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराया है कि पुरानी पेंशन की बहाली, कैशलैस इलाज में आ रही दिक्कतें जैसी कई समस्याएं हैं। विभागों की वेतन विसंगतियों पर मुख्य सचिव समिति का निर्णय नहीं हो रहा है। ऐसी स्थिति में परिषद के पास आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मंडलीय कार्यक्रमो...