बेगुसराय, नवम्बर 24 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। संयुक्त परिवार ही जीवन का सम्पूर्ण आधार है। इसके लिए परिवार के सदस्यों को मन, वचन और कर्म से एक होना चाहिए। ये बातें रविवार को दादा-दादी, नाना-नानी पार्क गढ़हरा में कुंवर परिवार की ओर से आयोजित मिलन समारोह में रिटायर्ड शिक्षक समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहीं। अतिथियों का स्वागत संयोजक सुरेन्द्र कुमार किया। संयोजक ने कहा कि हमारी प्राचीन परंपरा संयुक्त परिवार की संस्कृति रही है। हमें साथ रहकर ही रामायण, महाभारत व गीता का पाठ पढ़ना चाहिए। इससे नई पीढ़ी को सीख मिलेगी। पारिवारिक स्थिति मजबूत होगी। धर्माचार्य मोहन राय ने कहा कि जीवन की समस्याएं केवल चुनौती नहीं होतीं, हमारी क्षमता, हिम्मत और समझ को निखारने का अवसर भी बन जाती है। उन्होंने अपनी सनातन परंपरा को जीवंत रखने की प्रवृति को अन...