देवरिया, नवम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। संयुक्त पंचायत एवं निकाय प्रतिनिधि मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को दिया। पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत राज एक्ट लागू किये बिना पंचायत एक्ट लागू किये बिना पंचायत एवं निकाय चुनाव नहीं कराने की मांग की। संयुक्त पंचायत एवं निकाय प्रतिनिधि मोर्चा के संयोजक व जिला पंचायत सदस्य एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया। इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पंचायत और निकायों को सामान्य प्रशासन और जमानती अपराधों का त्वरित निस्तारण को न्याय पंचायतों की स्थापना करने, जिला पंचायतों को जिला पंचायत निधि से आवंटित कार्यो के अलावा एक करोड़ वार्षिक निधि निर्धारित ...