रामगढ़, जुलाई 19 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। संयुक्त निबंधक ने सीसीएल कर्मचारी साख सहयोग समिति लिमिटेड बरकाकाना के कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण को निरस्त कर दिया है। इस बाबत ज्ञापंक 306 दिनांक 17 जुलाई 2025 को संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां उत्तरी छोटानापुर प्रमंडल हजारीबाग ने आदेश जारी कर सीसीएल कर्मचारी साख सहयोग समिति लिमिटेड बरकाकाना की प्रबंधकारणी की बैठक 14 जुलाई 2025 (बैठक संख्या-11) प्रस्ताव संख्या 3 (समिति के कर्मचारियों का नया वेतन/ वेतन पुनरीक्षण) को तत्कालीन सहायक निबंधक सहयोग समितियां हजारीबाग अंचल हजारीबाग में अनुमोदित किया गया है। जिसे अधिकारातीत होने के कारण निरस्त किया जाता है। विदित है कि उक्त अनुमोदन झारखंड सरकारी समिति नियमावली 1959 के नियम-33 के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग से अपेक्षित है, क्योंकि इस नियम...