जामताड़ा, जून 2 -- कुंडहित। मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक अमरेंद्र कुमार व जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन ने रविवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत नगरी व पहाड़गोड़ा में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। मौके पर संयुक्त निदेशक अमरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत निर्मित तालाबों की स्थिति पर संतोष और खुशी जाहिर की। जहां किसान द्वारा निर्मित तालाब में मछली का पालन किया जा रहा है। वहीं मत्स्य पालकों को रांची आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होने कहा कि आप जितना आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेंगे। आपका मुनाफा उतना ही ज्यादा होता चला जाएगा। इसलिए विभाग द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने की बात कही। बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालन के उद्दे...