हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। संयुक्त निदेशक प्रो. एएस उनियाल ने शनिवार को एमबीपीजी और महिला डिग्री कॉलेज का जायजा लिया। एमबीपीजी में प्रभारी प्राचार्य प्रो. बीआर पंत ने उनका स्वागत किया। प्रो. उनियाल ने प्राध्यापकों से नियमित कक्षा उपस्थिति और नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की। छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने की अपील की और छात्रों को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। यहां डॉ. नवल किशोर लोहनी, प्रो. कमला पंत, प्रो. दीपा वर्मा, प्रो. आरके मिश्रा, प्रो. कमरूद्दीन, प्रो. टीसी पांडे, कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एसएस रौतेला मौजूद रहे। इधर, महिला कॉलेज में जायजे के दौरान उनियाल ने रक्त ज्ञान से रक्त दान की ओर विषय पर व्याख्यान दिया। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा, प्रो. एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...