मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के भगवानपुर इलाके से एमबीए छात्र और ब्रह्मपुर के पमरिया टोला इलाके से अपहृत पांच वर्षीय खुशी के मामले में छानबीन के लिए शुक्रवार को संयुक्त निदेशक (जेडी) के नेतृत्व में सीबीआई की दो टीम मुजफ्फरपुर आएगी। टीमें दोनों के परिजनों से मिलने के साथ घटनास्थल का निरीक्षण और अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है। मामले के सुपरविजन के लिए जेडी के नेतृत्व में कार्रवाई की जाएगी। सीबीआई ने दोनों ही मामले में नई एसआईटी का गठन किया है। एमबीए छात्रा अपहरण कांड की जांच के लिए इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। वहीं, खुशी अपहरण कांड की जांच के लिए गौरव मिश्रा के नेतृत्व में टीम बनी है। दोनों ही मामले में जेडी राजीव रंजन सुपरवाइज करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...