बरेली, जून 20 -- विकास खंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत बागरपुर में गुरुवार की शाम संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश की टीम ने गोशाला का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिये। गुरुवार शाम को आलमपुर ब्लाक मुख्यालय पहुंचे संयुक्त निदेशक डा, संजय श्री वास्तव पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश, डा ज्ञानेन्द्र कुमार और डा मुरारी पटेल उप निदेशक, बीडीओ हर्षेन्दर सिंह, राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी गौरव मोहन शर्मा, एडीओ पंचायत रामकुमार उपाध्याय आदि के साथ बागरपुर गोशाला का निरीक्षण किया। टीम ने सचिव रामबाबू मौर्य से गोशाला में संरक्षित गौवंशों के चारे आदि की आय व्यय के रजिस्टर, भूसा खरीद रसीदें देखी। इस दौरान बीडीओ रामनगर ओमप्रकाश ने टीम को बताया कि भूसा आपूर्ति के लिए जिले से गठित फर्म एमएस इंटर प्राइजेज से प्रधानों और सचिवों का कोई बास्ता नहीं रखा गय...