प्रयागराज, मार्च 11 -- निवेश मित्र पोर्टल पर आए प्रकरणों के समय से निस्तारण न होने और प्रयागराज में 16 प्रकरण लंबित होने से नाराज मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संयुक्त निदेशक उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंगलवार को गांधी सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने तमाम कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। चाइल्ड डेथ को रोकने के दृष्टिगत उनके कारणों को समझने व उनके निराकरण के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने सभी सम्बंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को टीकाकरण व किसी भी सीएचसी और पीएचसी में दवाओं की आपूर्ति में कमी न होने पाए यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस करने से रोकने के लिए सरकारी डाक्टरों व नर्सिंग होम से एफिडेविड लेने के पूर्व में दिए गए निर्देशों के बारे मे...