लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की तरफ से करवाई गई संयुक्त नर्सिंग प्रवेश परीक्षा (सीएनईटी)- 2025 संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए 1,30,929 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था। परीक्षा में कुल 96.31% अभ्यर्थी शामिल हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजीव मिश्रा ने बताया कि 20 नगरों में 267 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बीएससी नर्सिंग में 96.50%, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में 94.25% और एमएससी नर्सिंग में 92.78% उपस्थित रहे। परीक्षा के राज्य समन्वयक डॉ. लोकेश अग्रवाल और उप राज्य समन्वयक डॉ. अशोक कुमार बिश्नोई व राज्य नोडल ऑफिसर डॉ. शालीन चंद्रा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...