मऊ, मई 20 -- मऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा पाकिस्तान को विश्व के वैश्विक मंच पर बेनकाब करने के उद्देश्य से सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के संयुक्त डेलिगेशन मंडल में घोसी के सांसद राजीव राय को स्थान मिला है। इससे घोसी की ही नहीं पूरे प्रदेश का सम्मान बढ़ा है। राजीव राय को भारत के प्रतिनिधिमंडल में जाने के लिए बधाई दी। बैठक में बूथ कमेटियों की समीक्षा एवं नए मतदाताओं का नाम बढ़ाने एवं बोगस नाम काटने पर विचार किया गया। साथ ही संगठन की मजबूती पर जोर दिया। बैठक में जिला महासचिव कुद्दूस अंसारी, प्रदेश सचिव गुड्डू चौधरी, कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान, जिला सचिव सीताराम यादव, जिला उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा, अखिलेश यादव, नगर अध्यक्ष अफजल अलंकार, रत्नेश भारती आदि नेताओं ने विचार व्यक्त किय...