बोकारो, जनवरी 24 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से चार श्रम संहिता के कार्यान्वयन की अधिसूचना की वापसी व मजदूर विरोधी चारो श्रम संहिताओं को निरस्त करने को लेकर 12 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल का नोटिस जीएम बीएसएल के माध्यम से निदेशक प्रभारी को दिया गया। एटक के महामंत्री रामश्रय प्रसाद सिंह ने कहा चारों लेबर कोड मजदूर विरोधी है। श्रमिकों ने दशकों से अर्जित अधिकारों पर हमला, हड़ताल के अधिकार को सीमित करना, स्थायी रोजगार को कमजोर करना व ठेका व अस्थायी रोजगार को बढ़ावा देना बताया। किम्स के महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने कहा केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों का मांग पत्र व इस्पात मजदूर का आधा अधूरा वेज रिविजन, 39 माह का बकाया एरियर, ग्रेच्युटी सीलिंग व ठेका श्रमिकों की लंबित मांगों में जॉब की सुरक्षा की गारंटी शामिल है। सीटू के महामं...