बोकारो, मई 18 -- बेरमो। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के द्वारा सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय के समीप आगामी 20 मई को सुबह 11 बजे प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जायेगी। ऐसे में प्रक्षेत्र के यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहेंगे। मोर्चा के द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन का रवैया मजदूरों के प्रति ठीक नहीं है। अधिकारों में कटौती की जा रही है। वहीं आगामी 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...