बोकारो, नवम्बर 24 -- कथारा। श्रम संशोधन बिल को लागू किए जाने के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक एटक कार्यालय जारंगडीह में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 29 नवंबर की सुबह 11.30 बजे करगली गेट स्थित महात्मा गांधी चौक पर प्रतिरोध सभा की जाएगी। यूनियनों के नेताओं ने कहा कि श्रम संहिताओं में मजदूरों के हितों की रक्षा करने के बजाय मजदूरों को नियोक्ता या मालिक का गुलाम बना देने की व्यवस्था की गई है। मजदूरों की मनमानी छंटनी करने या किसी मजदूर को काम से हटा देने का असीमित अधिकार मालिक को दे दिया गया है। मालिक या नियोजन के किसी भी आपत्तिजनक या नियम विरुद्ध कार्रवाई के खिलाफ श्रम विभाग को हस्तक्षेप करने से रोक दिया गया है। अब हर मामले में मजदूर या श्रमिक संघ को श्रम न्यायालय जानने की बाध्यता कर दी गई है। राष्ट्रीय कोलिय...