गाजीपुर, जून 28 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। मरदह थाना में शनिवार को डीएम अविनाश कुमार और एसपी ईरज राजा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने प्रार्थना पत्रों को एसडीएम एवं सीओ कासिमाबाद को संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना दिवस में 15 प्रार्थना पत्रों में पांच का निस्तारण करने के साथ अन्य के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस टीम गठित की। थाना दिवस में मरदह थाना के नसिरुद्दीनपुर गांव निवासी महिला जमीन सम्बन्धी विवाद में प्रार्थना पत्र देने आयी थी। उसने डीएम के समक्ष जाकर आरोप लगाया कि उसका विपक्षी गांव निवासी जोगेंद्र यादव थाना परिसर में ही गाली धमकी दे रहा है। महिला की शिकायत पर डीएम ने जोगेंद्र को पुलिस हिरासत बैठा कर जेल भेजने का आदेश दिया। छह शिकायतों का हुआ समाधान खानपुर। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दि...