आगरा, जून 26 -- सड़कों पर होने वाले हादसों में लोगों की जान चली जाती है तो कोई घायल हो जाता है। सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति में लिए निर्णय के बाद डीएम-एसपी के आदेश पर गठित कई विभागों की संयुक्त टीम ने जहां-जहां स्थानों पर दो या दो से अधिक बार हादसे हुए हैं, उन्हें चिन्हित किया गया है। संयुक्त टीम में शामिल परिवहन विभाग के सहायक संभागीय अधिकारी आरपी मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ज्ञान प्रकाश, यातायात पुलिस के टीएसआई लक्ष्मन सिंह ने हादसों के लिए चिन्हित रेड स्पॉटों पर निरीक्षण किया। इन स्थानों पर हादसे रोकने के लिए संयुक्त कार्य योजना बनाकर काम करने पर जोर दिया गया। निरीक्षण करने के बाद कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया गया। एआरटीओ एवं टीएसआई ने बताया कि, सड़क सुरक्षा समिति ने वर...