हरिद्वार, मार्च 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम और पुलिस की टीम ने शुक्रवार को शिवमूर्ति चौक से लेकर जिला पर्यटन कार्यालय तक सड़क के दोनों और से तीस से अधिक अस्थायी अतिक्रमण हटाकर सामान जब्त किया। बस स्टेशन के बाहर ऑटो रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने ऑटो यूनियन और बैटरी रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में शिकायत दी थी। सदस्यों का आरोप था कि यूनियन के पदाधिकारियों की ओर से सड़क पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है। शिकायती पत्र में अन्य गंभीर आरोप भी पदाधिकारियों पर लगाए. सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय ने अतिक्रमण को हटवाने के दिशा निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने शिवमूर्ति चौक से पर्यटन कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर पसरे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र घाघट ने बताया कि इस दौरान सड़क के दोनो...