बागेश्वर, जनवरी 23 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान के तहत नियमित रूप से निरीक्षण किए जा रहे हैं। शुक्रवार को विकास खंड कपकोट के भराड़ी क्षेत्र में औषधि निरीक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी मेडिकल प्रतिष्ठानों पर वैध लाइसेंस की उपलब्धता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय-विक्रय तथा सीसीटीवी कैमरे और उनकी रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गहन जांच की गई। इसके साथ ही एक्सपायरी दवाओं के सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई तथा प्रभावी औषधियों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों की विस्तार से जांचे। मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया कि दवाइयों की खरीद केवल पंजीकृत एवं लाइसेंस प्राप्त होलसेलर से ...