हरिद्वार, मार्च 5 -- नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने देवपुरा चौक से बस अडडे, रेलवे स्टेशन मार्ग से शिवमूर्ति चौक तक रेस्टोरेंट, ढाबे और मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने चालान और जुर्माने की कार्यवाही भी की। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। टीम की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली। सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान काद्य सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह से पालन नहीं करने पर 12 दुकानदारों को नोटिस दिए गए। इसके अलावा एक दुकान से मिठाई के सैम्पल लिए गए। इस दौरान 2 किलो पनीर, एक किलो फ्रोजन मटर तथा बासी ग्रेवी नष्ट की गयी। गंदगी और पॉलीथीन के खिलाफ पांच चालान कर 2500 रुपये वसूले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...