उरई, नवम्बर 24 -- खनन से हो रही अवैध कमाई और ओवरलोडिंग पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने रविवार को एक बार फिर कड़ा रुख दिखाया। एसडीएम कालपी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में खनिज विभाग, एआरटीओ और थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह की संयुक्त टीम ने आटा क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन ओवरलोड बालू से भरे ट्रकों को मौके पर ही सीज कर दिया। इससे पहले दो दिन में कुल आठ वाहनों पर करीब छह लाख रुपये का चालान ठोका जा चुका है। संयुक्त अभियान दो घंटे तक चला। इस दौरान ओवरलोडिंग का पहिया जैसे थम गया। हाईवे से गुजरने वाले हर वाहन की नंबर प्लेट, फिटनेस और रजिस्ट्रेशन तक की जांच की गई। कार्रवाई के दौरान माफिया और ट्रांसपोर्टर दूर से ही टीम की मूवमेंट पर नजरें गड़ाए रहे। खनिज अधिकारी शनि कौशिक ने बताया कि ओवरलोड वाहनों को पनपने नहीं दिया जाएगा। लगातार का...