पीलीभीत, जनवरी 4 -- पीलीभीत। सड़क सुरक्षा माह में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों ने संयुक्त टीमें बनाकर निरीक्षण किया। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर ऐसे स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए थे। सीओ यातायात विधि भूषण मौर्य, एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं थानाध्यक्ष जहानाबाद ने पीलीभीत-सितारगंज मार्ग का निरीक्षण किया गया। इसमें इस मार्ग पर पता चला कि निसरा मोड़, बहेड़ी मोड एवं बिसेन मोड़ पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिन्हें नियंत्रित किए जाने के लिए कार्यदारी संस्था एनएचएआई के साइट इंजीनियर को तीनों स्थानों पर ब्लिंकर लाइट लगाने, लिंक मार्ग पर स्पीड ब्रेक लगाने के लिए कहा जाए। वाहन चालकों की ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए पुलिस बैरियर लगाकर चाला...