बक्सर, जून 28 -- नावानगर। प्रखंड के सभी चारों थाने में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारा को लेकर संयुक्त जनता दरबार का आयोजन किया गया। सिकरौल थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उनके यहां नावानगर अंचल क्षेत्र के जमीन विवाद से जुड़े दो मामले आए थे। जिसमें एक का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। दूसरे मामले में दोनों पक्ष को अपने दस्तावेजों के साथ अगली तिथि को बुलाया गया है। वहीं, सोनवर्षा थाना के अनुसार जमीन विवाद से जुड़ा एक आवेदन का निपटारा कर दिया गया। बासुदेव थाना पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के दो आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसे राजस्व कर्मचारी की मौजूदगी में निष्पादित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...