देवघर, अगस्त 21 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा क्षेत्र में कोयला चोरी पर नकेल कसने के लिए बुधवार को भी ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ और चितरा पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान में लगभग 3.5 टन अवैध कोयला के अलावा 4 बाइक और 2 साइकिल जब्त किए गए। कार्रवाई के बाद इलाके में कोयला चोरों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। कोलियरी सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि गांधी चौक के आसपास कोयला चोरी कर वाहनों में लोड किया जा रहा है। तत्परता दिखाते हुए संयुक्त दल ने मौके पर छापेमारी की और अवैध रूप से लोड किया गया कोयला बरामद कर लिया। जब्त बाइक और साइकिल को चितरा थाना के हवाले किया गया, जबकि बरामद कोयला का वजन कराने के बाद उसे कोल डंप में जमा कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...