बक्सर, मई 21 -- युवा के लिए ---- फूटा गुस्सा भीषण गर्मी में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है डीके कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं के अभाव, छात्रों में गुस्सा फोटो संख्या-16, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव डीके कॉलेज के प्राचार्य का पुतला दहन करते छात्र। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय डीके कॉलेज के समीप कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर संयुक्त छात्र संगठन एनएसयूआई व छात्र राजद द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने प्राचार्य का पुतला दहन कर आक्रोश जताया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र संघ के कोषाध्यक्ष राजू खान व संचालन एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रंजन राज ने किया। अपने संबोधन में छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर है। साथ ही छात्...