वाराणसी, फरवरी 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के एम्फीथिएटर के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर अखिल भारतीय पद्मश्री मो. शाहिद आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गये। संयुक्त छात्रावास यूपी और पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली की टीमों ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। शनिवार को दोनों सेमीफाइनल मैच होंगे, रविवार को फाइनल खेला जाएगा। पहले मैच में संयुक्त छात्रावास यूपी बनाम अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक खेला गया। संयुक्त छात्रावास की ओर से 08वें मिनट में केतन कुशवाहा ने गोल किया। 28वें मिनट में आतिफ राईनी ने गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से 34वें मिनट में धर्मेन्द्र यादव ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। 39वें मिनट में संयुक्त छात्रावास के शाहरुख अली ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिय...