संभल, जून 24 -- संयुक्त चिकित्सालय में 18 करोड़ रुपये की लागात से क्रिटिकल यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। 50 बेड की पांच मंजिल क्रिटिकल यूनिट का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। पहली मंजिल के बाद दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके बनने के बाद गंभीर रोग के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक जनपद में गंभीर रोग के मरीजों व सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में समय पर सही इलाज न मिलने के कारण कई बार मरीजों की जान भी चली जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि संयुक्त चिकित्सालय में क्रिटिकल यूनिट का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। क्रिटिकल यूनिट सीएचसी परिसर में एक हजार वर्ग मीटर बनाई जा रही है। क्रिटिकल यूनिट में 50 बैड की पांच मंजिल के...