संभल, अक्टूबर 27 -- चंदौसी। सरकारी अस्पताल में 18 करोड़ रुपये की लागत 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। चार मंजिल का निर्माण पूरा हो चुका है। जल्द ही पांचवीं मंजिल का निर्माण शुरू हो गया है। नवंबर 2026 तक यूनिट का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। सरकारी अस्पताल में सड़क दुर्घटनाओं व अन्य हादसों में घायल हुए लोगों को बेहतर उपचार नहीं मिल पाता है। अधिकतर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया जाता है। ऐसे में समय पर सही इलाज न मिलने के कारण कई बार मरीजों की जान पर बन आती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि इस को लेकर शासन ने चंदौसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने की स्वीकृति काफी समय पूर्व दी थी और सीएचसी परिसर में एक हजार वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की गई। इस के ब...