सिद्धार्थ, मार्च 9 -- सिद्धार्थनगर। त्योहारों को लेकर शनिवार को एसएसबी 43वीं वाहिनी के जवानों ने कमांडेंट उज्जल दत्ता की अध्यक्षता में ककरहवा कस्टम, सिविल पुलिस, नेपाल एपीएफ और नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बैठक की। साथ ही सीमा पर संयुक्त गश्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बैठक में आगामी त्योहारों पर सीमा पर असामाजिक तत्वों के मंसूबे सफल न होने पाएं इस पर चर्चा की गई। साथ ही अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने, किसी तीसरे देश के नागरिक के अवैध घुसपैठ को नाकाम करने और स्थानीय लोगों के दिलों में सुरक्षा की भावना पैदा करने को लेकर चर्चा हुई। दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों ने सूचनाओं को आपस में साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...