मधुबनी, दिसम्बर 16 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। संयुक्त कृषि भवन रामपट्टी में दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को होगा। दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन आत्मा की ओर से होगा। 17 और 18 दिसंबर को किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि किसान मेले में किसानों को खेती की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी। मेले में विभिन्न तरह के आधुनिक यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगेगी। इसमें कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के अलावा कई कृषि वैज्ञानिक भी संबोधित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...