फिरोजाबाद, अगस्त 14 -- फिरोजाबाद। संयुक्त कृषि निदेशक ने जिले में खाद बीज की दुकानों और साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। कहीं पर भी उर्वरक की कमी नहीं मिली। उन्होंने किसानों को डीएपी खाद के विकल्प के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। जिससे डीएपी उर्वरक पर किसानों की निर्भरता कम हो सके। संयुक्त कृषि निदेशक आगरा मंडल आगरा संतोष कुमार सविता जिला कृषि अधिकरी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उर्वरक वितरण की समीक्षा की गई। इसके बाद संयुक्त कृषि निदेशक ने साधन सहकारी समिति इंदुमई का निरीक्षण किया। समिति पर सचिव मनोज कुलश्रेष्ठ उपस्थित मिले। समिति पर यूरिया एवं डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिली। मौके पर किसानों को यूरिया वितरण किया जा रहा था। रेट एवं स्टॉक बोर्ड पाया गया। संस्तुत मात्रा का बैनर लगा पाया गया । किसानों को यूरिया एवं डीएप...