संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संयुक्त कृषि निदेशक राम बचन राम शुक्रवार को जिले का दौरा किया। किसानों के खेत पर जाकर बुआई का जायजा लिया। मुख्यालय पर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त कृषि निदेशक ने सेमरियावां ब्लाक के काटगंगा गांव में धान की सीधी बुवाई का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर मौजूद किसानों को सीधी बुवाई से होने वाले फायदे के बारे में किसानों को जानकारी दी। गरथौलिया में त्वरित मक्का योजना अंतर्गत मक्का की फसल का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में ब्लॉक बघौली स्थित ग्राम जोगीडीह में एनएफएसएम योजना अंतर्गत धान की लाइन से रोपाई का निरीक्षण किया गया। उन्होंने राजकीय कृषि बीज भंडार बघौली का भी निरीक्षण किया। वहां पर उपलब्ध बीज और रसायनों के बारे में जानकारी ली। किसानों को हाइब्रि...