हरदोई, अक्टूबर 30 -- हरदोई। कृषि विभाग द्वारा नामित स्टॉक फोर्स अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, संयुक्त कृषि निदेशक (दलहन) ने जनपद में खेतों की मिट्टी परीक्षण अभियान का शुभारंभ किया। जनपद आगमन के दौरान उन्होंने कृषि विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण की शुरुआत आईपीएम (इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट) लैब से हुई। उन्होंने फसल सुरक्षा एवं कीट प्रबंधन से जुड़ी गतिविधियों जैसे बायोपेस्टिसाइड, बायोएजेंट, ट्रैप कार्ड उत्पादन आदि की प्रक्रिया देखी। लैब में उपलब्ध उपकरणों और किसानों को दी जा रही तकनीकी सलाह की सराहना करते हुए उन्होंने इसे किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के निरीक्षण में उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का विस्तृत जायजा ...