मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विंध्याचल मण्डल के संयुक्त कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने बगैर लाइसेंस के बीज बेचने के आरोप में नगर के पक्का पुल स्थित मौर्या बीज भण्डार को सील कर दिया। वहीं संयुक्त निदेशक के औचक छापे की कार्रवाई की जानकारी होते ही उर्वरक और बीज बेचने वाले प्राइवेट दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिरा कर अन्यत्र चले गए। इससे अन्य दुकानों का निरीक्षण नहीं हो पाया। विंध्याचल मण्डल के संयुक्त कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय शनिवार को भदोही जिले की उर्वरक और बीज की दुकानों का निरीक्षण करने जा रहे थे। जब नगर के शास्त्री पुल के पास स्थित मौर्या उर्वरक और बीज भण्डार का निरीक्षण करने पहुंच गए। दुकानदार से उन्होंने खाद और बीज के विक्री का लाइसेंस मांगा तो वह उर्वरक बिक्री का लाइसेंस दिखा...