फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- फिरोजाबाद,। संयुक्त कृषि निदेशक आगरा मंडल आगरा ने शुक्रवार को टूंडला तहसील मे विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जिसमें बीपेक्स टुंडली में समिति पर 1000 बैग डीएपी एवं 495 बैग यूरिया उपलब्ध पाई गई। स्टॉक विक्रय पंजिका अद्यतन पाई गई। उर्वरक बिक्री के समय किसानों से खतौनी ली जा रही थी। बिक्री रजिस्टर में अंकित किसानों के मोबाइल नंबरों पर फोन कर किसानों से क्रय की गई मात्रा और कीमत के बारे मे पूछा गया, जो कि सत्य पाया गया। संयुक्त कृषि निदेशक आगरा मंडल आगरा संतोष कुमार सविता, जिला कृषि अधिकारी के सुमित कुमार चौहान के साथ अशोक एंड ब्रदर्स पर पहुंचे। जहां पर स्टॉक बोर्ड, बिक्री रजिस्टर एवं स्टॉक रजिस्टर पाया गया। बिक्री रजिस्टर में से किसान राजकुमार पुत्र कुमारपाल को रेंडम आधार पर कॉल किया गया। उन्होंने किसान स...