हापुड़, अप्रैल 21 -- कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक और प्रदेश के नोडल अधिकारी जेपी चौधरी ने यहां विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को कार्य की गुणवत्ता में सुधार के साथ साथ समय पर कार्य करने के लिए डिजिटलाइज्ड होने का सुझाव भी दिया। बैठक के बाद संयुक्त कृषि निदेशक ने ग्राम अच्छेजा निवासी महेंद्र त्यागी के संकर मक्का का निरीक्षण किया। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र बाबूगढ़ पर जनपद के किसानों तथा तकनीकी सहायकों से खरीफ 2025 की कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार,जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार,भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप पाल तथा अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र डॉ अरविंद कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...