अमरोहा, अक्टूबर 31 -- संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मंडल जीवन प्रकाश, उप कृषि निदेशक राम प्रवेश, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को तिगरी धाम में कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राजकीय कृषि बीज भंडार पर सरसों मिनी किट का वितरण किया। यहां के बाद गजरौला रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया, जहां पर जनपद अमरोहा को 1177 मीट्रिक टन डीएपी उर्वरक प्राप्त हुआ। इसके अलावा जेडी द्वारा उर्वरकों की सहकारी समिति और निजी विक्रय केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि संतुलित मात्रा में वैज्ञानिकों की संस्तुति के अनुसार, जोत के आधार पर उर्वरक का प्रयोग करें। जिले में यूरिया 174670 कुंतल, डीएपी 23100 कुंतल, एनपीके 35080 कुंतल उपलब्ध है। बता...