सीवान, सितम्बर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला संयुक्त कृषि कार्यालय तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। इससे रोजाना किसानों, कार्यालय कर्मियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रही है, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गौर करने वाली बात है कि सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग से अंदर कृषि कार्यालय तक जाने वाली सड़क की दूरी करीब 500 मीटर हो होगी। लेकिन, यह रास्ता जगह-जगह गहरे गड्ढों से भरा हुआ है। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। कार्यालय में आने वाले किसानों का कहना है कि यह सड़क बहुत खराब है। काफी दिनों पुराना ईटकरण सड़क थी। लेकिन, गोदाम में आने वाली बड़...