भभुआ, नवम्बर 26 -- भभुआ शहर में प्रतिवाद मार्च कर लिच्छवी भवन के पास देकर की सभा जबरन भूमि अधिग्रहण और किसानों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय श्रमिक सगंठनों ने मांगों के समर्थन में मंगलवार को शहर में प्रतिवाद मार्च निकाल प्रदर्शन किया और लिच्छवी भवन के पास धरना दिया। शहर के जगजीवन स्टेडियम गेट से प्रतिवाद मार्च निकाला, जिसका नेतृत्व में प्रो. कमला सिंह, भीम सिंह, लालजी सिंह, रंगलाल पासवान, मो. हासिम खान, फरसानी राम ने संयुक्त रूप से किया। प्रदर्शनकारी सदर अस्पताल, एकता चौक होते हुए लिच्छवी भवन के पास पहुंचे और धरना पर बैठ गए, जहां हासिम खान की अध्यक्षता में सभा हुई। प्रदर्शन के दौरान वाम संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने एमएसप...