पलामू, अगस्त 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों द्वारा देशव्यापी प्रतिवाद के तहत विरोध प्रदर्शन एवं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन छहमुहान पर किया गया। विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन के जरिए भारतीय किसान मजदूरों ने मोदी और ट्रंप को जन विरोधी फैसले लेने का विरोध किया गया। किसान नेताओं ने कहा कि एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। वहीं दूसरी तरफ भारत और यूके व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता (सीईटीए) पर हस्ताक्षर कर दिया है। यह समझौता भारत सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने बगैर संसद की सूचना के गुप्त तरीके से किया है। वही 50प्रतिशत टैरिफ पर प्रधानमंत्री की चुप्पी समझ से परे है। किसान मजदूरों के हितों पर कारपोरेट जगत हावी है और इनके हक अध...