दुमका, नवम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा व केन्द्रीय ट्रेड युनियन मंच दुमका की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को उपायुक्त कार्यालाय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के संयुक्त सचिव एहतेशाम अहमद ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर जो ऐतिहासिक किसान संघर्ष की शुरूवात किया गया था और संयुक्त ट्रेड युनियनों का सक्रिय समर्थन प्राप्त था, 26 नवम्बर को इस संघर्ष के पांच वर्ष पूरे होने जा रहा है। कहा इस संघर्ष में 736 शहीदों के बलिदान और 380 दिनों के लम्बे संघर्ष ने तीनों कौरपोरेट परस्त और जनविरोधी कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए मजबुर कर दिया था। कहा कि आज भारत के किसान पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर है। प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को मांग प...