मऊ, नवम्बर 25 -- मऊ। संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों से वादा खिलाफी, एमएसपी, बिजली के निजीकरण, स्मार्ट मीटर, चार श्रम संहिता के खिलाफ 26 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। राष्ट्रव्यापी आंदोलन के निर्णय को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने भाकपा माले जिला कार्यालय पर सोमवार को बैठक कर रणनीति बनाई। बसंत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने की बात करने के बजाय सरकार स्मार्ट मीटर लाकर बिजली को और महंगा कर रही है। बिजली का निजीकरण कर कॉर्पोरेट पूंजीपतियों के हवाले करने की योजना पर सरकार काम कर रही है। इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर मऊ के किसान संगठन ने आगामी 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का निर्णय लिया है। बैठक में किसान संगठनों के नेता देवेंद्र प्रसाद मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, राम जी सिंह, दिव्या ...