कोडरमा, जनवरी 16 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को डोमचांच में अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा और सीटू के बैनर तले डोमचांच बाजार में जुलूस निकाला गया तथा सांस्कृतिक भवन परिसर में सभा आयोजित की गई। सभा की शुरुआत महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ की गई। वक्ताओं ने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव असीम सरकार की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिप सदस्य महादेव राम, अखिल भारतीय किसान महासभा के राजेन्द्र मेहता, बबन मेहता, राजेन्द्र साव, भागीरथ सिंह, सीटू जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और जिला सचिव रमेश प्रजापति सहित अन्य...