रिषिकेष, अगस्त 13 -- संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला ने बुधवार को अमेरिकी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वह अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने से नाराज हैं। उन्होंने डोलाल्ट ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी और पुतला फूंक कर अपने गुस्से का इजहार भी किया। बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान डोईवाला चौक बाजार पर एकत्रित हुये और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने भारत पर अमेरिका द्वारा थोपे गये 50 प्रतिशत टैरिफ को भारतीय अर्थव्यवस्था पर हमला बताया। भारत को रूस से कच्चा तेल की खरीद बंद करने की ट्रम्प की चेतावनी की भर्त्सना करते हुए देश की सम्प्रभुता पर हमला बताया। कहा कि भारत सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते पहले की किसान कमजोर हालत में है। इस अवसर पर किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह...