साहिबगंज, नवम्बर 26 -- साहिबगंज। संयुक्त किसान मोर्चा एवं केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक पर कामरेड असगर आलम की अध्यक्षता में धरना दिया । मौके पर माकपा के कॉमरेड श्यामसुंदर पोद्दार ने कहा कि दिल्ली के सीमाओं पर जो ऐतिहासिक किसान संघर्ष शुरू किया गया था । उसे संयुक्त ट्रेड यूनियन का सक्रिय समर्थन प्राप्त था। उस संघर्ष के दौरान 736 शहीद किसानों के बलिदानों और 380 दिनों के लंबे संघर्ष ने कॉर्पोरेट परस्त और जन विरोधी कृषि कानून को निरस्त करने के लिए मजबूर कर दिया था। उसी को लेकर धरना दिया गया। उस समय के लिखित आश्वासनों को अब लागू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और किसान बर्बादी के कगार पर हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई एमएसपी का फार्मूला के अनुसार धान 2369 के बाजाए 1400 रुपए प्रति क्विंटल, कपास 7761 की ज...