मुरादाबाद, जून 24 -- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा तथा किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुराने एसडीएम कोर्ट पर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा तथा किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता मंगलवार को पुराने एसडीएम कोर्ट पर एकत्र हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिमल सिंह तथा संचालन हर स्वरूप सिंह ने किया। धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिजली के निजीकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला और बिजली के निजीकरण के विरोध में विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को सौंप दिया। जिसमें कहा गया कि प्रदेश में दक्षिण अंचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण प...