छपरा, अगस्त 13 -- परसा,एक संवाददाता। अमेरिकी साम्राज्यवादी नीतियों के द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर स्थानीय परसा बाजार में बुधवार की शाम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पुतला फूंका गया। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले परसा अंचल कौंसिल के सदस्यों ने स्थानीय बाजार के दारोगा राय चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एवं पीएम के खिलाफ नारेबाजी की और सभा आयोजित किया। वक्ताओं ने अमेरिकी साम्राज्यवादी नीतियों तथा भारत पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का विरोध किया। कार्यकर्ताओं में आखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व जिला संयुक्त सचिव सह पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय,सीपीएम के लोकल सचिव अमरेन्द्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद,बिनोद कुमार, विभीषण राय,रामप्रवेश राय,ओपी बैठा,मिंटू बैठा, डॉ....