मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- मुरादाबाद। आल इंडिया खेत मजदूर संगठन की बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन को सफल बनाने की योजना बनी। शुक्रवार को आंबेडकर पार्क में एकत्र संगठन के सदस्यों ने कहा कि 13 महीने तक चला किसान आंदोलन 26 नवंबर को शुरू हुआ था। इस तिथि पर संगठन की ओर से बैठक और विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। 26 नंबर को संगठन की ओर से दिन के 11 बजे डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। आल इंडिया खेत मजदूर संगठन की ओर से देश स्तर पर घोषित आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हिस्सा लिया जाएगा। बैठक में हर किशोर, मो.गौरी, दीपक अग्रवाल, डीएस बोहरा नीलम, ओमवीर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...