देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति,अखिल भारतीय किसान सभा, क्रांतिकारी किसान मंच, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन, मजदूर किसान एकता मंच आदि किसान संगठन के प्रतिनिधियों की सिंचाई डाक बंगले पर बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन के पांच वर्ष पूरे होने, किसानों के बलिदान और 380 दिनों के लंबे आंदोलन की याद तथा भाजपा-नीत एनडीए की केंद्र सरकार को तीनों कॉर्पोरेट-समर्थक और जन-विरोधी कृषि कानूनों को निरस्त करने, प्रधानमंत्री के आश्वासनों को लागू नहीं करने के विरोध में 26 नवंबर को विरोध मार्च किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में 16.41 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट कर्ज माफ किया है, लेकिन किसानों का एक भी रुपया का कर्ज ...