लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- भाजपा की तिरंगा यात्रा के जवाब में संयुक्त किसान मोर्चा और अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने किसानों और क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली। तिकुनियां से शुरू हुई रैली निघासन आकर खत्म हुई। यहां एसडीएम को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। तिकुनियां से शुरू ट्रैक्टर तिरंगा रैली बेलरायां और सिंगाही होकर निघासन पहुंची। यहां पलिया रोड पर निर्माणाधीन गल्ला मंडी में रैली का समापन हुआ। ट्रैक्टर तिरंगा रैली में ट्रैक्टरों के अलावा पैदल और कार आदि पर सवार किसान शामिल हुए। डीएम के नाम एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में किसानों की खाद की समस्या दूर करने, तिकुनियां में सालों से जर्जर ट्रांसफार्मर बदलने और वहां पीएचसी में जलभराव आदि समस्याएं दूर करने की मांगें की गई हैं। इसमें प्रगट सिंह, जयमल सिंह, रामसिंह ढ...