देवघर, जून 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से रिखिया, नगर और कुंडा थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है। सभी से नगर थाना में पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए युवकों के पास से कुछ हथियार मिलने की भी बात सामने आई है। पूछताछ के दौरान इन हथियारों के स्रोत और इनके इस्तेमाल की योजना के बारे में जानकारी ली जा रही है। अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त कार्रवाई के दौरान रिखिया थाना क्षेत्र के कुछ ठिकानों में छापेमारी की गई है। सूत्रों की मानें तो युवकों से पूछ...